ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सौंदर्यम सोसायटी में मंगलवार सुबह 24वीं मंजिल से गिरकर 12वीं के एक छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान 17 वर्षीय प्रणव श्रीवास्तव के रूप में हुई है। प्रणव गाजियबाद के जयपुरिया स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। जानकारी के मुताबिक प्रणव अपनी मां और बहन के साथ गौर सौंदर्यम सोसाइटी में रहता था। उसके पिता डॉ. अमर श्रीवास्तव आईएमटी दुबई में प्रोफेसर हैं और उसकी मां एडवोकेट हैं। ये लोग मूलरूप से गोरखपुर के रहने वाले हैं।

पुलिस जांच में पता चला है कि प्रणव के फ्लैट में एक रास्ता बालकनी के रास्ते से बना हुआ था, जहां से वह देर रात अपने दोस्तों से मिलने के लिए आता जाता था। मंगलवार तड़के चार बजे वह दोस्त से मिलने के लिए गया था। साढ़े 6 बजे के करीब जब वापस फ्लैट में आया तभी बालकनी के रास्ते फ्लैट में घुसने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वह नीचे आ गिरा। जानकारी के मुताबिक घरवालों की डांट से बचने के लिए छात्र ने फ्लैट से बाहर आने जाने के लिए बालकनी से रास्ता बनाया हुआ था।

कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि सोसायटी में एक छात्र की मौत हो गई है। मौके पर पहुंच कर जांच की गई तो पता चला कि छात्र प्रणव श्रीवास्तव अपने दोस्त से मिलने के लिए गया था। वह मुख्य द्वार से बाहर जाने के बजाय फ्लैट में बनी बालकनी से गया था। छात्र ने स्वयं एक रास्ता बालकनी के रास्ते से बनाया हुआ था। जिससे उसका देर रात आना जाना था। पूर्व में भी छात्र कई बार देर रात फ्लैट पर इसी रास्ते से आता जाता था।

पुलिस के मुताबिक यह मामला आत्महत्या का भी हो सकता है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस ने सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। जांच में पुष्टि हुई है कि सुबह चार बजे छात्र सोसायटी से बाहर गया था। हालांकि इसकी जानकारी उसके परिजन को नहीं थी। अंदेशा यह लगाया जा रहा है कि रात को लौटते समय उसका पैर फिसलने से यह हादसा हो गया।