नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोरोना को लेकर बुरी खबर है। शुक्रवार को जिले के नोएडा/ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से कोरोना वायरस (COVID-19) के 17 नए मामले सामने आए। इनमे से अकेले 15 मामले नोएडा के विभिन्न सेक्टरों के, एक बिसरख गाँव का तथा एक ग्रेटर नोएडा के पाई-1 सेक्टर का है। जिसके बाद अब जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 155 हो गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस के 333 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 316 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 17 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
वहीँ आज कोरोना वायरस के दो मरीजों (एक 9 साल की बच्ची और एक 39 साल के शख्स) को ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल से छुट्टी दी मिल गई। अब तक जिले के विभिन्न अस्पतालों से 90 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 65 मरीज अभी भी जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव आये मरीजों की डिटेल:
शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर-8 से 2 बच्चों एवं 6 महिलाओं सहित कुल 10 लोग, सेक्टर-10 जेजे कॉलोनी से एक 25 वर्षीय युवक, सेक्टर-9 से एक शख्स, सेक्टर 150 ऐस गोल्फ शायर सोसाइटी से एक व्यक्ति, सेक्टर 55 से एक व्यक्ति, बिसरख गाँव से एक 27 वर्षीय महिला, एडवोकेट कॉलोनी पाई-1, ग्रेटर नोएडा से एक 55 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।