ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके से आज उत्तर प्रदेश एटीएस तथा पश्चिम बंगाल पुलिस ने संयुक्त आपरेशन के दौरान दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। सूरजपुर के यामाह तिराहे से पकड़े गए दोनों आतंकवादी बांग्लादेश के जमात-उल-मुजाहिद्दीन आतंकवादी संगठन के सदस्य बताए जा रहे हैं। बंगाल एसटीएफ, यूपी एटीएस और सूरजपुर पुलिस के संयुक्त आपरेशन में पकड़े गए आतंकियों की पहचान मुशर्रफ हुसैन उर्फ मूसा और रुबेल अहमद के रूप में हुई है, दोनों आतंकी बांग्लादेश के हैं।
यूपी एटीएस को खुफिया विभाग से जानकारी मिली थी कि दो संदिग्ध आतंकी यूपी में मूवमेंट कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस और यूपी एटीएस की टीम ने नोएडा/ ग्रेटर नोएडा में दबिश देकर दोनों बांग्लादेशी आतंकियों को धर दबोचा।
यूपी एटीएस और वेस्ट बंगाल पुलिस की टीम दोनों आतंकियों से पूछताछ कर रही है वे किस मक्सद से यहां आए थे। आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि इनके इरादे खतरनाक लग रहे थे। यह दोनों आतंकी बांग्लादेश के हैं। डीजीपी ओपी सिंह भी इनको लेकर बेहद गंभीर थे। बांग्लादेशी आतंकी इससे पहले भी उत्तर प्रदेश से पकड़े गए थे।