ओमिक्रोन

ग्रेटर नोएडा: तीन दिन पहले ग्रेटर नोएडा के ओमिक्रोन-2 सेक्टर के एक मकान में मिली महिला की लाश की गुत्थी आज दादरी पुलिस ने सुलझा दी है, बता दें कि 20 जुलाई को ग्रेटर नोएडा के ओमिक्रोन-2 सेक्टर मे मंजू नाम की महिला का शव घर के अंदर पाया गया था। महिला के साथ रह रहे उसका बेटा और बेटी घर से गायब थे। पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और महिला के बच्चों की तलाश जारी रखी। इसके बाद कल पुलिस को दनकौर नहर में मृतक महिला मंजू के बेटे कृष्णकांत का शव बरामद हुआ था। इस सिलसिले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आज पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग व आपसी रंजिश का है। पुलिस के मुताबिक ट्रिपल र्मडर के मुख्य अभियुक्त व मृतक कृष्णकांत के बीच दोस्ती थी, लेकिन प्रेम प्रसंग का पता चलने पर दोस्ती में दरार पड़ गई थी।

एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि बृहस्पतिवार की रात सेक्टर ओमीक्रॉन-टू में मंजू यादव पत्नी प्रमोद यादव की की हत्या कर दी थी, जिसका शव शुक्रवार सुबह घर में पड़ा था, जबकि महिला का बेटा कृष्णकांत (19) व बेटी प्रियंका (17) संदिग्ध हालत में गायब थे। इस संबंध में महिला के पति प्रमोद पुत्र राम सनेही मूल निवासी लखौरा खुर्द कुरावली जिला मैनुपरी ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना की जांच पड़ताल में जुटी दादरी कोतवाली पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले। इस बीच रविवार को दनकौर क्षेत्र में खेरली नहर से एक युवक का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान कृष्णकांत के रूप में हुई। एसएसपी ने बताया कि घटना की जांच में कृष्णकांत के दोस्त मनीष पुत्र महाराज निवासी गांव भूपखेड़ी थाना लोनी गाजियाबाद व उसके कुछ दोस्तों का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मनीष, बिट्टू कसाना, प्रवीण भाटी निवासी गांव सिरसा खानपुर, अंकित भाटी निवासी दलेलगढ़ व तरुण लोहिया निवासी डाबरा को मंगलवार को दादरी क्षेत्र के सेक्टर जू-3 कोट की नहर के पास से मय गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से लोहे की रॉड तथा एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर मुख्य अभियुक्त मनीष ने बताया कि उसने व उसके साथियों ने मिलकर मंजू यादव, कृष्णकांत व प्रियंका की हत्या की है।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्त मनीष की नाबालिग बहन से कृष्णकांत का प्रेम प्रसंग था। जिसका वह विरोध कर रहा था, लेकिन कृष्णकांत अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। मनीष और कृष्णकांत के बीच दोस्ती थी, लेकिन नाबालिग बहन से प्रेम प्रसंग की बात सामने आने पर दोस्ती में दरार पड़ गई। एसएसपी ने बताया कि इसके बाद मनीष ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कृष्णकांत सहित पूरे परिवार की हत्या करने की साजिश बनायी। योजना के तहत बृहस्पतिवार रात सभी आरोपी मंजू के घर में घुस गए और सिर पर लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी। कृष्णकांत प्रियंका के विरोध करने पर आरोपियों ने इनकी भी हत्या कर दी। हत्यारोपियों ने कृष्णकांत व प्रियंका के शव को बाइक से ले जाकर खेरली नहर में फेंक दिया। एसएसपी ने बताया कि मंजू के शव को भी ठिकाने लगाना था, लेकिन सुबह हो जाने की वजह से शव को ठिकाने नहीं लगा सके। कृष्णकांत के शव को पुलिस ने नहर से बरामद कर लिया है, जबकि प्रियंका के शव की तलाश जारी है।