20 complaints filed in public hearing organized by Greater Noida Authority

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर में मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 20 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें से चार शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतें नीतिगत विषयों से जुड़ी हैं। उनको प्राथमिकता पर समाधान करने का आश्वासन दिया गया।

सेक्टर ओमीक्रॉन टू के निवासियों ने भी साफ-सफाई व एंटी लार्वा का छिड़काव व फॉगिंग कराने की मांग की। जन सुनवाई के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी सचिन कुमार सिंह, महाप्रबंधक नियोजन मीना भार्गव, ओएसडी एनके सिंह, प्रभारी डीजीएम सलिल यादव, उद्योग विभाग के प्रभारी मयंक श्रीवास्तव,  सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे और लोगों की शिकायतों का निस्तारित किया।