ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में रविवार से 24 घंटे वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए 10 बूथ बनाए गए हैं। अब नौकरीपेशा व कारोबारी लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के लिए ऑफिस से छुट्टी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोग अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी वैक्सीन लगवा सकेंगे। अस्पताल के चेयरमैन पीके गुप्ता ने बताया कि 24 घंटे टीकाकरण की सुविधा उन लोगों को ध्यान में रखकर की गई है जो नौकरी और कारोबार करते हैं। कामकाजी लोगों को दिन में टीका लगवाने में मुश्किलें आती हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अस्पताल और यूनिवर्सिटी कैंपस में 10 जगहों पर बूथ बनाए गए हैं। ऐसे में 24 घंटे टीकाकरण होने से केंद्रों पर भीड़ में कमी आएगी और जो लोग भीड़ के कारण टीका नहीं लगवा रहे हैं, वे भी वैक्सीन लगवा सकेंगे।
इसके साथ ही लोगों की सुविधा के लिए ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की भी शुरूआत की जाएगी। इसके लिए अलग से बूथ बनाए जा रहे हैं। वैक्सीनेशन को लेकर 15 टीमों के अलावा शारदा प्रबंधन की ओर से तीन हाई लेवल टीम बनाई गई है,जो सभी चीजों पर ध्यान रखेगी। रोजाना एक हजार टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 24 घंटे ड्राइव थ्रू के शुरू होने से वह लोग भी वैक्सीन के लिए आ सकेंगे, जिन्हें अब तक सेंटर जाते समय कोरोना की चपेट में आने का डर सता रहा था। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले कोविन पोर्टल पर जाकर स्लाट बुक करना होगा। लोगों की सुविधा को देखते हुए मौके पर भी रजिस्ट्रेशन कर टीके लगाए जाएंगे। अस्पताल के वाइस चेयरमैन वाईके गुप्ता ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के लिए आए लोगों को ऑब्जव्रेशन रूम में फिजिशियन, डेंटल, कॉर्डियोलॉजी, फिजियोथेरेपी एवं डाइटीशियन का परामर्श फ्री में दिया जाएगा। वैक्सीनेशन की देखरेख के लिए 15 टीमों का गठन किया गया है। विवि प्रशासन की ओर से तीन हाई लेवल कमेटी का गठन किया गया है, जो सभी व्यवस्थाओं की देखरेख करेगी। विवि के पीआर डायरेक्टर डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि रोजाना एक हजार लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है।