ग्रेटर नोएडा : नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित एनसीआर के अन्य शहरों से बाइक चोरी करने वाले एक बड़े गैंग का सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 बाइक, 315 पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि बरामद बाइक नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद से चोरी की गई थी। अभियुक्तों ने चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में एजेंट रखे थे। चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेची जाती थी। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं में कैद हुए थे। चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर देहात क्षेत्र में बेचते थे। पुलिस गैंग के अन्य बदमाशों का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस पिछले लंबे समय से बाइक चोरों की तलाश रही थी। एसीपी क्राइम इलामारान जी. ने बताया कि सूरजपुर कोतवाली पुलिस बुधवार को देवला के पास निक्को मोड़ पर चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार तीन संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की तो वे भागने लगे। इस पर पुलिस ने पीछा कर तीनों को धर दबोचा। तलाशी करने पर बाइक के कागज नहीं मिले। सख्ती से पूछताछ करने पर चोरी की बाइक होना कबूल किया। अभियुक्तों की पहचान मोहित निवासी ग्राम रुस्तमपुर रबूपुरा, हनी बाल्मिकी निवासी ग्राम श्यौराजपुर व विशेष शर्मा के रूप में हुई है।
19 जनवरी को सूरजपुर थाना अंतर्गत चेंकिंग चल रही थी तभी 3 लोग चेकिंग के दौरान भागने लगे, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में इनके द्वारा की गई बाइक चोरी का पता चला। इनके पास से चोरी की 20 बाईक, 315 पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं: सेंट्रल नोएडा के ADCP, ग्रेटर नोएडा, उ.प्र. pic.twitter.com/brLmOTkh0h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2022