kasna-kotwali

ग्रेटर नोएडा: शनिवार रात को ग्रेटर नोएडा के एक नामी अस्पताल में पथरी के ऑपरेशन के दौरान 33 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई। मृतक युवक के बड़े भाई हीरालाल ने बताया कि उनके छोटे भाई मूलचंद शर्मा पुत्र गंगा दत्त शर्मा, B-192, सेक्टर P-3, ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। शुक्रवार 31 अगस्त को पेट दर्द की शिकायत के बाद मूलचंद को जाँच के लिए यथार्थ हॉस्पिटल में लेकर आये थे। यथार्थ हॉस्पिटल में मूलचंद की जाँच और आवश्यक टेस्ट करने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि इनकी पित्त की थैली में पथरी है, जिसका तुरंत ऑपरेशन कराना जरुरी है। और इस बात का विश्वास दिलाया गया कि ऑपरेशन में बाद मरीज एकदम ठीक हो जायेगा।

हीरालाल ने बताया कि उसके बाद एक सितम्बर की शाम लगभग 6.०० बजे डॉक्टर राहुल और सर्जन डॉ. हमीदी द्वारा मेरे भाई मूलचंद को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया। काफी समय बीत जाने के बाद जब परिजनों ने डॉक्टरों को पूछा की ऑपरेशन कैसा रहा, तो डॉक्टरों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। परिजनों के द्वारा बार बार पूछे जाने पर उन्हें रात लगभग 9.०० बजे बताया गया कि पेशेंट मूलचंद की ऑपरेशन के दौरान मृत्यु हो गई है। इसके बाद अस्पताल से डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन के जिम्मेदार लोग चले गए।  kasna-kotwali

मृतक मूलचंद शर्मा के भाई हीरालाल शर्मा तथा परिजनों ने डॉक्टरों तथा अस्पताल प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगते हुए इस मामले में यथार्थ अस्पताल डॉक्टर्स तथा अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कासना कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत दी है। वहीँ अस्पताल प्रशासन की ओर से कपिल त्यागी का कहना है कि मरीज मूलचंद का लीवर पहले से ही बहुत कमजोर था जिसकी वजह से ओपरेशन के दौरान इंटरनल ब्लीडिंग होंनी शुरू हो गई और डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद भी इंटरनल ब्लीडिंग नहीं रुकने के कारण मरीज की मृत्यु हुई है। अतः परिजनों द्वारा लगाया गया लापरवाही का आरोप गलत है, डॉक्टरों द्वारा मरीज को बचाने की पूरी कोशिश की गई थी।