GPL-T20

श्रीनगर गढ़वाल: आईपीएल की तर्ज पर खेली जाने वाली गढ़वाल प्रीमियर लीग (जीपीएल) टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-3 इस बार 16 दिसम्बर से आयोजित होगी। रविवार को जीपीएल केमेटी के अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली ने इस टूर्नामेंट की आयोजन की तिथि घोषित कर दी है। इस बार प्रतियोगिता में 14 टीमें भाग लेंगी। जीपीएल सीजन-3 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म आगामी 25 सितम्बर से मिलने शुरू हो जायेंगे। तथा खिलाडियों की चयन प्रक्रिया अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरू होगी। जबकि खिलाड़ियों की नीलामी 25 नवंबर रविवार  को होगी।

आईपीएल फारमेट पर आयोजित होने वाली जीपीएल प्रतियोगिता में इस बार आठ नयी टीमों का अनुबंध हुआ है। कमेटी के अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली एवं सचिव कुलवीर उनियाल ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता के मैच पौड़ी के कंडोलिया स्टेडियम, श्रीकोट स्पोर्ट्स ग्राउंड तथा श्रीनगर जीआईएण्डटीआई मैदान में एक साथ होंगे। इसके लिए आयोजकों ने विशेष तैयारी कर ली है। गिरीश पैन्यूली ने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता के नियमों में बदलाव किया गया है। प्रत्येक टीम में आठ खिलाड़ी उत्तराखण्ड से होंगे जबकि तीन प्रोफेसनल खिलाड़ी टीम अपना हिस्सा बना सकती है। पिछले साल तक केवल दो प्रोफेसनल खिलाड़ी खिलाने का ही प्रावधान था।

आयोजन समिति ने बताया कि इस बार जीपीएल के मैंच इंटरनेशनल क्रिकेट की विकेट (टर्फ) पर ही खेलें जायेंगे। आयोजन समिति की ओर से प्रत्येक टीम को मैच खेलने के लिए कलर यूनिफार्म दी जाएगी। सीजन-3 की विजेता टीम को ट्राफी के साथ ही तीन लाख रूपये की धनराशि भी भेट की जायेगी। जबकि उपविजेता को दो लाख रूपये की धनराशि दी जाएगी।  जीपीएल सीजन-3 प्रतियोगिता को लेकर आयोजकों के साथ साथ स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।