loot

ग्रेटर नोएडा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लूटपाट की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौफ बदमाश एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बृहस्पतिवार दिनदहाड़े दादरी कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित चिटहेरा टेलीफोन एक्सचेंज के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने कृषक सेवा केंद्र के कर्मचारी से हथियार के बल पर छह लाख रूपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर जान से मारने की धमकी दे दी और फरार हो गए। पीड़ित कर्मचारी रूपये जमा करने के लिए बैंक जा रहा था। लूट की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक दादरी क्षेत्र के बील अकबरपुर गांव निवासी नरेश कुमार कृषक सेवा केंद्र पर नौकरी करते हैं। बृहस्पतिवार को बाइक से रूपये जमा करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक जा रहे थे। जीटी रोड स्थित चिटहेरा गांव के टेलीफोन एक्सचेंज के पास पहुंचे तो पीछे से बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने हथियार के बल पर आतंकित कर छह लाख रूपयों से भरा बैग लूट लिया। दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। लूट की सूचना पर एसएसपी डॉ.अजय पाल शर्मा, एसपी देहात विनीत जायसवाल सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी देहात ने बताया कि कर्मचारी से हथियार के बल पर लूट हुई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।