बीएमडब्ल्यू

ग्रेटर नोएडा: शहर के नॉलेज पार्क स्थित एक्युरेट इंस्टीट्यूट को बाल दिवस के मौके पर बीएमडब्ल्यू टु्ईन पावर टर्बो डीजल इंजन की सौगात मिली, जिसे लैब में स्थापित कर दिया गया है।

यह इंजन विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। मैकेनिकल के विद्यार्थी ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग लैब में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण आसानी से कर सकेंगे। इंस्टीट्यूट की ग्रॅुप डायरेक्टर पूनम शर्मा ने बताया कि जर्मनी की वि विख्यात कम्पनी बीएमडब्ल्यू द्वारा टुईन टबरे डीजल इंजन एक तोहफे के रूप में भेंट किया गया है।

कम्पनी के एक्सपर्ट्स अपनी टीम के साथ कालेज में इसकी मैकेनिज्म व संचालन के बारे में बताएंगे, जिससे कि सभी विद्यार्थी इस इंजन की प्रत्येक बारीकियों को समझ सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह इंजन कम वेट और हाई स्पीड फार हाई एफिसियन्सी की गुणवत्ता लिए हुए 190 हार्स पावर का है, जिसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है।

इस मौके पर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ.ऋषि अस्थाना, डायरेक्टर प्लॉनिंग डॉ.एसके दुबे, डा.पीके भारती, डीन डॉ.एके श्रीवास्तव, अनुराग मलिक आदि मौजूद रहे।