ग्रेटर नोएडा की एक्टिव सिटीजन टीम वास्तव मे असली समाज सेवा कर रही है, जैसा उनकी टीम के नाम के आरम्भ मे ही एक्टिव लगा है, ठीक उसी तरह टीम के सदस्य शहर के अंदर सामजिक कार्य करने एवं जागरूकता फ़ैलाने मे हमेशा एक्टिव दिखाई देते हैं। शहर की साफ़ सफाई से लेकर शहर की दीवारों पर लगे अनावश्यक होर्डिंग्स/ बैंनर हटवाना, सड़कों मे बने गड्डों की मर्रमत हेतु समय समय पर अथॉरिटी को अवगत करवाना, शहर मे चल रहे ऑटो रिक्शा को उसकी पहचान हेतु एक यूनिक नंबर अलॉट करना, रौंग साइड ड्राइविंग, बिना हेलमेट ड्राइविंग के लिए समय समय पर शहर वासियों को जागरूक करना, गर्मी के दिनों मे राहगीरों के लिए प्याऊ लगाना, शर्दियों मे फूटपाथ पर सोये हुए लोगों को गर्म कपडे मुहया करवाना आदि कई सामाजिक कार्यों को बहुत तनमयता से करते रहते हैं।
परन्तु आज एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्यों ने जो नेक कार्य किया है वह वास्तव मे काबिलेतारीफ है। आज एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्यों को DPS स्कूल के पास एक गरीब व्यक्ति दिखाई दिया इतनी गर्मी में भी उस व्यक्ति के तन पर कोई कपड़ा नहीं था टीम के सदस्यों ने उस व्यक्ति को कपड़े पहनाए और खाना खिलाया और उससे जानकारी जुटाई, उसने बताया कि वह मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और उसे यहां किसी ने छोड़ दिया है। उसे यही भी नहीं पता की वह कहाँ आ गया है। उम्मीद है कि टीम के सदस्यों की इस नेक मदद से शायद यह भटका हुआ व्यक्ति अपने परिवार तक सकुशल पहुँच सकता है।

एक्टिव सिटीजन टीम में सरदार मनजीत सिंह, हरेन्द्र भाटी, विजेंद्र आर्य, आलोक सिंह, उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जे.पी.एस.रावत के अलावा राहुल नम्बरदार एवं चाचा हिन्दुस्तानी आदि शहर के गण्यमान्य लोग शामिल हैं।