ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में फिक्की द्वारा आयोजित एडवांटेज हेल्थ केयर इंडिया 2018 के के उद्घाटन समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित कर रहे केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि केंद्र सरकार देश के भीतर और अन्य देशों में सेवा के क्षेत्र को विकसित करने के माध्यम से अच्छी स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ सम्पूर्ण सेवा के क्षेत्र को विकसित करने के लिए लगभग 5 हजार करोड़ रूपये निर्धारित किए हुए हैं। वहीं वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव सुधांशु पांडेय ने कहा कि यह बहुत ही जरूरी है कि स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं सस्ती हों, क्योंकि तब ही अधिक से अधिक लोग बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में स्वास्थ्य सेवा सेवाओं की कीमत को कम करने के लिए सरकार प्रयासरत है।
सरकार द्वारा हाल ही में लागू की गई आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से 500 मिलियन से अधिक भारतीय नागरिकों को व्यापक बीमा सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रयास किए गए हैं, ताकि वे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
जान की कीमत ज्यादा हो, इलाज की कम: पी के गुप्ता चेयरमैन शारदा हॉस्पिटल
फिक्की द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में आये हुए सीनियर कंसलटेंट, डॉक्टर, मेडिकल टूरिज्म, स्वास्थ्य बीमा इत्यादि से सम्बंधित एक्सपर्ट भारत में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं से बहुत प्रभावित होते देखे गए। भारत में उपलभ्ध सभी विश्वस्तरीय सुविधाओं के कारण अब पूरा एशिया, अफ्रीका, रूस इत्यादि के लोग इलाज के लिए भारत के तरफ रुख कर रहे हैं। सभी का मानना है की इलाज का कीमत अन्य यूरोपियन देशों से काफी कम है। यही कारण है की देश में मेडिकल टूरिज्म बहुत तेजी से विकास कर रहा है। फिक्की के अनुसार लगभग पांच लाख लोग प्रत्येक वर्ष भारत में इलाज के लिए आते हैं। एक आंकड़े के अनुसार अभी तीन बिलियन डॉलर का सालाना कारोबार है जो सन 2020 तक आठ बिलियन डॉलर तक पहुँचने का अनुमान है।
शारदा हॉस्पिटल के चेयरमैन पी के गुप्ता का कहना है कि हमारा हमेशा से उद्देश्य रहा है कि जान का कीमत ज्यादा हो इलाज की कम। कल का भविष्य है विपरीत मेडिकल टूरिज्म। इसके तहत भारत के प्रसिद्ध डॉक्टर उक्त देशों में जाकर मेडिकल कैंप के तहत समय समय पर इलाज उपलब्ध कराते रहेंगे। सामान्यतया सारे इलाज उपलब्ध हो जायेगा तथा अत्यधित जटिल रोगों के लिए लोगों को भारत आने का जरुरत पड़ेगा।’
शारदा हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाएँ से लोग काफी प्रभावित हुए। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता का कहना है की हमलोग सिर्फ इलाज ही नहीं करते बल्कि उन्हें जरुरत के अनुसार सम्पूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराते हैं। यूनानी, आयुर्वेद इत्यादि प्रक्रिया से भी। शारदा अस्पताल के मुख्य संचालन अधिकारी डॉ. राजा दत्ता का कहना है की हम सभी मल्टी स्पेशलिटी विभागों के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में बेहतर सुविधा देने के लिए वचनबद्ध हैं।