amity-university-guard

ग्रेटर नोएडा: बुधवार को ग्रेटर नोएडा के नॉलिज पार्क थाना पुलिस ने एमिटी यूनिवर्सिटी में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों को गांजा बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दोनों आरोपियों के पास से 1 किलो गांजा बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों सिक्योरिटी गार्ड लम्बे समय से यूनिवर्सिटी के छात्रों को नशे का सामान बेचकर मोटी कमाई कर रहे थे।

नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी अरविंद पाठक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नशे के कारोबार से जुड़े तस्कर नॉलेज पार्क के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को गांजा व अन्य नशे की चीजें बेचते हैं। नशे के कारोबार से जुड़े तस्करों की तलाश कर रही पुलिस ने मंगलवार रात एमिटी यूनिवर्सिटी के ग्रेटर नोएडा कैम्पस के बाहर से दो लोगों को गांजा बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की पहचान नवीन मिश्रा व संतोष के रूप में हुई है। कोतवाल ने बताया कि दोनों अभियुक्तों एमिटी यूनिवर्सिटी में गार्ड की नौकरी करते हैं। यूनिवर्सिटी के छात्रों को ही गांजा बेचते थे। इनके पास से एक किलो गांजा बरामद हुआ है। नशे के कारोबार से जुड़े अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी पिछले काफी समय से नशे के कारोबार को शिक्षण संस्थानों के आस पास चला रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।