atm-cash-van-loot

ग्रेटर नोएडा: नोएडा एक्सप्रेसवे के नजदीक सेक्टर 144 में बुधवार को एटीएम बूथ पर कैश डालने आई कैश वैन को बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड के आंख में मिर्च झोंक कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। जवाब में गार्ड द्वारा भी फायरिंग की गई। बदमाशों द्वारा करीब 20 राउंड फायरिंग की गई। गोली लगने से एक सुरक्षा गार्ड घायल हो गया, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश को भी गोली लगने की आशंका है। कैश वैन में रखे 63 लाख रूपये थे। सुरक्षा गार्ड की बहादुरी से कैश वैन में रखे 63 लाख रूपये लूटने से बच गए।

जानकारी के मुताबिक सीएमएस कम्पनी की कैश वैन बुधवार दोपहर करीब दो बजे नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित शहदरा में एक्सिस बैंक के एटीएम में कैश डालने आई थी। तभी वहां कार सवार तीन बदमाश आ धमके। कार से बाहर निकलते ही बदमाशों ने दोनों सुरक्षा गार्ड के आंखों में मिर्च झोंक दी और कैश वैन लूटने का प्रयास किया। सुरक्षा गार्ड के विरोध करने पर फायरिंग शुरु कर दी। साहस दिखाते हुए गार्ड ने भी फायरिंग शुरु कर दी। गोली लगने से सुरक्षा गार्ड विजय कुमार घायल हो गया। सुरक्षा गार्ड के साहस दिखाने पर बदमाश भाग निकले। घायल गार्ड को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। गोली जांघ में लगी है। कोतवाली प्रभारी मुनीष चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश कर रही है। घायल सुरक्षा गार्ड की हालत खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें:

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने लूट की तीन घटनाओं को दिया अंजाम, टेस्ट ड्राइव के बहाने उड़ा ले गए कार