ग्रेटर नोएडा: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल शुभारम्भ करेंगे. इसके लिए प्रशासन ने साफ सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर रखी है। इसबीच ग्रेटर नोएडा डिपो में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को नियमित करने और समान काम का समान वेतन दिए जाने की मांग को लेकर मेट्रो डिपो के गेट पर प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे सफाई कर्मचारी इस संबंध में जिलाधिकारी व प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं। मांग पूरी न होने पर मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी शुक्रवार को नोएडा- ग्रेटर नोएडा मेट्रो का उद्घाटन करने आ रहे हैं। धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वे पिछले एक साल से ग्रेटर नोएडा डिपो में कार्यरत हैं। मेट्रो प्रबंधन उन्हें न तो स्थायी कर रहा है और न ही समान कार्य का समान वेतन दिया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा वायदा खिलाफी की जा रही है। इस मौके पर जसवीर, सतपाल, प्रदीप, रामवीर, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: