ग्रेटर नोएडा: एक तरफ जहाँ देशभर में दिवाली के मौके पर लोग करोड़ों के पटाखे जलाकर वातावरण को प्रदूषित कर देते हैं वहीँ दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा शहर की समाजसेवी संस्था एक्टिव सिटीजन टीम है जो पर्यावरण को बचाने के लिए दीपावली के शुभ अवसर पर इको फ्रेंडली गिफ्ट की मुहीम चला रही है।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश के बाद इस वर्ष दिल्ली/एनसीआर में पटाखों की बिक्री में काफी कमी आई है। इस वजह से उम्मीद है कि इस साल दिवाली पर वायु प्रदुषण में पिछले वर्षों की अपेक्षा कमी आएगी।
एक्टिव सिटीजन टीम की पर्यावरण बचाने की इसी मुहीम के तहत दीपावली के शुभ अवसर पर मंगलवार को सेक्टर बीटा-1 के निवासियों ने दीपावली गिफ़्ट के रूप में एक दूसरे को पौधे भेंट किए।
महिलायें इस मुहिम को लेकर ख़ासी उत्साहित थी और उन्होंने कहा की मिठाई एवं पटाखों से हमारा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर असर पड़ता है। लेकिन पेड़ लगाने से हमारी आने वाली पीढ़ी निश्चित रूप से अच्छे वातावरण में साँस ले पाएगी। एक्टिव सिटीजन टीम तथा बीटा-1 निवासियों की यह एक अच्छी पहल है. जिसे अन्य लोगों को भी अपनाना चाहिए तभी हम अपने आस-पास के वातावरण को शुद्ध रखने में कामयाब हो पाएंगे।
इस अवसर पर हरेंद्र भाटी, आलोक सिंह, अंजु पुण्डीर, मीनाक्षी शर्मा, राहुल नमबेरदार, सजल पुंडीर आदि उपस्थित रहे।