ग्रेटर नोएडा: सामाजिक संगठन महिला उन्नति (संस्था) भारत द्वारा गौतमबुद्धनगर के विकास भवन ऑडिटोरियम हॉल में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला समाज कल्याण अधिकारी गौतमबुद्धनगर, आनन्द कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रोज़ पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा प्रस्तुत किया गया नुक्कड़ नाटक रहा।
बच्चो ने अपने अभिनय के माध्यम से समाज में बेटियों की वास्तविक दशा पर प्रकाश डाला। बच्चो द्वारा प्रस्तुत मार्मिक नाटक को देखकर उपस्थित लोगों की आंखो में आंसू आ गये। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपनी बेटियों को बिना भेदभाव के उचित शिक्षा प्रदान करनी चाहिये। क्योंकि महिलाओं को शिक्षित बनाकर ही महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य को प्राप्त किया जा सकता है।
संस्था की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गौतम ने कहा कि देश के विकास के लिये महिलाओं की सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक भागीदारी अति आवश्यक है और इसके लिये बेटियों को अधिक से अधिक अवसर देने की आवश्यकता है जिसके लिये लोगों को अपनी सोच में बदलाव लाना होगा। कार्यक्रम के अंत में संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने संस्था की पूरी टीम के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी को बच्चो द्वारा बेटी बचाओ विषय पर बनायी गयी कलाकृति भेंट की। कार्यक्रम का संचालन महासचिव अनिल भाटी ने किया। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम में सरिता बैसौया, गीता चौधरी, नरेश वर्मा, संतोष कुमार, रजनी सोनिया मैडम, अनुष्का सिंह, हिमांशु आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।