Swachhta Prerna Pratiyogita

ग्रेटर नोएडा: सेक्टर अल्फ़ा-1 स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में सोमवार को प्रार्थना सभा के दौरान स्वच्छता प्रेरणा प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। बता दें कि सेंट जोसफ स्कूल द्वारा 29 जनवरी 2018 को स्कूल में एक स्वच्छता प्रेरणा प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता के अंदर विद्यार्थियों को तीन वर्गों में बांटा गया था. प्रथम वर्ग में कक्षा 1 से 3 तक, दुसरे वर्ग में कक्षा 4 से कक्षा 8 तक तथा तृतीय वर्ग में कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों को रखा गया था। यह प्रतियोगिता भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने armandhammertech.com की मदद से आयोजित कराई थी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित करने के लिए आगरा से शिक्षा संघ के प्रमुख महामहिम डॉ. अल्बर्ट डिसूजा एवं आगरा शिक्षा संघ के निदेशक फादर जॉर्ज उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने विजेता विद्यार्थियों के प्रयासों की खूब प्रशंसा की साथ ही प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू ने भी बच्चों की प्रयास की भरपूर प्रशंसा की।Swachhta Prerna Pratiyogita

पुरस्कृत विद्यार्थी किस प्रकार प्रकार हैं

कक्षा 1 से 3 (चित्रकला)

  1. भविष्य चौहान, 2. कार्तिक गैरोला, 3. एंजेला इशिता

कक्षा 4 से 8 (चित्रकला)

1 कृतिका सिंह, 2. खुशी वर्धन सिंह, 3. तुषार कुमार

कक्षा 9 से 12 (चित्रकला)

  1. अंश आनंद परिहार, 2. सत्यम कुमार, 3. चारुल अग्रवाल

निबंध प्रतियोगिता

  1. श्रेया पांडे, 2. मधुर सक्सेना, 3. भारती शुभिक्षा