b tech-student suicide

ग्रेटर नोएडा: कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर अल्फा-वन स्थित एक पीजी में रहने वाले बीटेक तृतीय वर्ष के एक छात्र ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। छात्र की पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है, जिसका शव मंगलवार सुबह पंखे से लटका मिला। घटना की जानकारी सबसे पहले पीजी के सफाई कर्मी को हुई। पीजी संचालक द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक छात्र के परिजन को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है,जिसमें लिखा है कि जिंदगी के प्रेशर से परेशान होकर जिंदगी समाप्त कर रहा हूं। छात्र के ऊपर क्या प्रेशर था। इसका पता नहीं चल सका है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से बिहार के जिला चम्पारण निवासी गौरव कुमार (22) पुत्र रंजन कुमार वर्मा नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एनआईयू) में बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था। गौरव पिछले करीब एक माह से सेक्टर अल्फा-1 ई-ब्लॉक में चल रहे पीजी में रहता था। उसका रूम पार्टनर आदिल नाम का छात्र था, जो छुट्टियों में अपने घर गया हुआ था। रोज की तरह मंगलवार सुबह पीजी का सफाईकर्मी काम पर पहुंचा तो छात्र गौरव कुमार का कमरा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला। इसकी सूचना पीजी संचालक को दी गई। सफाईकर्मी ने खिड़की से झांककर देखा तो छात्र पंखे से लटक रहा था। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो छात्र का शव पंखे से लटका मिला। छात्र ने प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगा रखी थी। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। फोरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।

कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि छात्र ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। छात्र ने आत्महत्या क्यों की है इसका पता नहीं चल सका है। कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि जिंदगी से प्रेशर से परेशान होकर जिंदगी समाप्त कर रहा हूं। मृतक के परिजन को फोन पर सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। छात्र किस बात को लेकर प्रेशर में था, जांच के बाद ही पता चल पाएगा।