Businessman and his wife murdered

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसायटी में रहने वाले एक कारोबारी व उनकी पत्नी की मंगलवार देर रात अज्ञात ने हत्या कर दी। दोनों का खून से लतपथ शव बुधवार सुबह फ्लैट में मिला। घटना की जानकारी तब हुई जब आज सुबह करीब 11 बजे कारोबारी का बेटा फ्लैट पर पहुंचा। सोसायटी में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बिसरख कोतवाली पुलिस, डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम व क्राइम ब्रांच की टीम के साथ आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मृतक कारोबारी का सोसायटी में ही ग्रॉसरी स्टोर है। मृतक कारोबारी व उनकी पत्नी की पहचान विनय कुमार गुप्ता और नेहा गुप्ता के रूप में हुई है। दोहरे हत्याकांड में किसी परिचित का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फ्लैट में रखी मूर्तियों व तीन फुट के फ्लावर पाट से दंपती के सिर पर हमला कर हत्या की गई है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। परन्तु पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें संदिग्ध दिखा है। आशंका जताई जा रही है कि संदिग्ध मृतक कारोबारी की दुकान पर नौकरी करने वाला युवक है। कारोबारी दंपती की ज्वेलरी की दुकान भी है।

मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले कारोबारी विनय कुमार गुप्ता (57) अपनी पत्नी नेहा गुप्ता (50) ले साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चेरी काउंटी सोसायटी के टॉवर नंबर-2 के 9वें फ्लोर पर रहते थे। कारोबारी का सोसायटी के मार्केट में ग्रॉसरी का बड़ा स्टोर है। स्टोर के संचालन के लिए ही पति-पत्नी करीब दो माह पहले सोसायटी में किराये के फ्लैट में शिफ्ट हुए थे,  जबकि परिवार के अन्य सदस्य पर्थला खंजर के पास स्थित एक अन्य सोसायटी में रहते हैं। बुधवार सुबह विनय गुप्ता के बेटे कुश गुप्ता फ्लैट पर पहुंचे तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। कुश ने अंदर जाकर देखा तो दंग रह गए। पिता और मां का शव खून से लतपथ अवस्था में मिला। दोनों के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। कारोबारी दंपति की हत्या की सूचना मिलते ही बिसरख कोतवाली पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। एडिशनल पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) लव कुमार ने बताया कि सोसायटी के मार्केट में विनय कुमार गुप्ता का ग्रॉसरी का स्टोर है। स्टोर की वजह से ही पिछले करीब दो माह पहले ही सोसायटी में किराये का फ्लैट लेकर शिफ्ट हुए थे। प्रारंभिक जांच में हत्या में किसी परिचित का हाथ होना लग रहा है। सुबह जब कारोबारी के घर वाले यहां पर आए तो फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ था। घटना स्थल को देखने पर भी ऐसा प्रतीत हो रहा है कि संभवत: कोई ऐसा व्यक्ति रहा है तो जान पहचान वाला है, जिसके लिए दरवाजा खोला गया था। घर में जबरन घुसने के निशान नहीं मिले हैं। घर का सामान भी बिखरा नहीं है। यह लूटपाट का मामला नहीं लग रहा है। लव कुमार का कहना है कि दोहरे हत्या कांड के कारणों की जांच की जा रही है। आपसी दुश्मनी सहित कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। परिवार के लोगों से बातचीत चल रही है कि किसी से कोई पुरानी दुश्मनी तो नहीं है। जांच के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल पाएगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में कारोबारी व उसकी पत्नी की फ्लैट में घुसकर हत्या की घटना से सोसायटी की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है।