सतपुली : साइकिल से करीब 480 किलोमीटर की केदारनाथ यात्रा पूरी कर अपने घर वापस लौट रहे कोटद्वार निवासी अमित डबराल का सतपुली में फूल मालाओं से स्वगात किया गया। अमित डबराल ने बताया कि वह कोटद्वार से 29 अक्तूबर को केदारनाथ यात्रा के लिए साइकिल मे अकेले निकला और 01 नवम्बर को केदारनाथ मे भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर वापस अपने गंतव्य की ओर चल पड़ा। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान लोगों ने उनकी इस साइकिल यात्रा की बहुत सराहना की और नयी पहल के लिए बधाई दी।
सतपुली मे स्वागत करने वालों मे भाजपा मण्डल अध्यक्ष बृजमोहन रावत, थामेश्वर कुकरेती, गजेन्द्र रावत उर्फ़ गजा भाई, संजय कुकरेती आदि रहे।
मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’