on-demand-car-loot

ग्रेटर नोएडा : गौतम बुद्धनगर के बिसरख कोतवाली पुलिस ने ऑन डिमांड कार लूटने वाले गिरोह के दो बदमाशों को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का सरगना व एक अन्य बदमाश फरार है। पुलिस ने बताया कि बदमाश अन्य राज्य से फोन पर डिमांड आने पर एनसीआर से उसी गाड़ी को लूट कर अपने साथियों को पहुंचाते थे, इस गिरोह के लुटेरे ओवरटेक कर व कार में हल्की टक्कर मारकर घटना को अंजाम देते थे। और एनसीआर से लूटी गाड़ियों की सप्लाई अन्य राज्यों में करते थे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट की ब्रेजा कार, बाइक, फर्जी नंबर प्लेट, मोबाइल आदि सामान बरामद किया है। ओवरटेक कर व कार में हल्की टक्कर मारकर घटना को अंजाम देने वाला यह गिरोह दिल्ली एनसीआर में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इस गिरोह के तार पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से जुड़े हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट से लूटी गई एक स्विफ्ट डिजायर कार सिलीगुड़ी ले जाकर बेच चुके हैं।

सीओ ग्रेटर नोएडा तृतीय राजीव कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में वाहन लूट की घटनाएं बढ़ रही थी। बदमाशों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई। सर्विलांस व मैन्यूअल तरीके से जांच पड़ताल करने पर बदमाशों के बारे में अहम सुराग मिले। सीओ ने बताया कि मंगलवार रात चेकिंग के दौरान मिलक लच्छी गोल चक्कर के पास एक ब्रेजा कार को रोककर जांच की गई तो उसका नंबर फर्जी पाया गया। संदेह होने पर पुलिस ने कार में सवार दो युवकों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि उक्त ब्रेजा कार बीते 8 सितंबर को इंद्रापुरम से लूटी गई थी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान अनिल कुमार निवासी इस्माइलपुर फरीदाबाद हरियाणा मूल निवासी जिला हाथरस व अमित कुमार निवासी शाहबेरी ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ब्रेजा कार को चला रहे थे। सीओ ने बताया कि गिरोह का सरगना सरफराज उर्फ जुल्फिकार निवासी जिला संभल व उसका एक साथी नितिन निवासी सुदामापुरी गाजियाबाद फरार है। पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह दिल्ली एनसीआर में बीते चार माह में ही कार लूट की चार घटनाओं को अंजाम दे चुका है। गिरफ्तार बदमाशों व उनके साथियों ने बीते 27 जुलाई को बिसरख कोतवाली क्षेत्र में एफजैड बाइक लूटी थी। बाइक पर फर्जी नंबर की प्लेट लगाकर लूटपाट करते थे। सीओ ने बताया कि अभियुक्त अनिल, अमित व सरफराज उर्फ जुल्फिकार ने बीते 9 अगस्त को स्विफ्ट डिजायर कार लूटी थी। बदमाशों ने कार में पीछे से हल्की टक्कर मारकर घटना को अंजाम दिया था। कार मालिक को बंधक बना लिया था। स्विफ्ट डिजायर कार पश्चिम बंगाल के सिलीगुडी में संतोष सरकार नाम के व्यक्ति को एक लाख रूपये में बेच दी है। सीओ ने बताया कि यह गिरोह ऑन डिमांट कार लूट करता है। व्हाट़्सअप पर मैसेज आता था। इस गिरोह से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस उन लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है, जो कार की डिमांड करते थे।