ग्रेटर नोएडा: रोशनी के पर्व दिवाली को सभी लोग हंसी खुशी के साथ मनाए। किसी को कोई दिक्कत न हो इस सोच के साथ छात्रों व प्रोफेसर के एक समूह ‘प्रोत्साहन और संगठन क्लब’ ने पिछड़ी बस्तियों में जाकर गरीबों के साथ दिवाली पर्व उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया। जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के सीएसआर क्लब के द्वारा ‘जॉय ऑफ गिविंग’ का आयोजन किया गया।

प्रोत्साहन और संगठन नामक क्लब ने दिवाली के शुभ अवसर पर छात्रों और प्रोफेसर ने पिछड़ी बस्तियों में जाकर उनके साथ दिवाली पर्व उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया।  छात्र- छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों की ओर आर्थिक योगदान के साथ पुराने प्रयोग करने वाले योग्य कपड़े, स्टेशनरी का सामान, किराना पैक और मिठाई बांटी गई। मिठाई एवं अन्य उपयोगी चीजें पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस मौके पर डॉ.सपना राकेश, डॉ.अरविंद कुमार भट्ट आदि मौजूद रहे।