CMO Anurag Bhargava removed

ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर बेहद नाराज दिखे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुस्से की गाज अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) अनुराग भार्गव पर गाज गिरी है। नोएडा में कोरोना के बढ़ रहे मरीजों की संख्या के बाद बुधवार को सीएमओ डॉ॰ अनुराग भार्गव के खिलाफ शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें CMO के पद से हटा दिया है। उनकी जगह डॉ॰ एपी चतुर्वेदी को गौतमबुद्ध नगर का नया सीएमओ बनाया गया है। इससे पहले कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री के गुस्से का शिकार नोएडा के तत्कालीन डीएम बीएन सिंह हुए थे। जिन्हें तत्काल प्रभाव से हटाकर उनकी जगह सुहास एलवाई को जनपद का नया डीएम बना दिया था।

बतादें कि नोएडा में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर बीते सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे। जहां उन्होंने नोएडा समेत यूपी के कई जनपदों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर तत्कालीन डीएम बीएन सिंह व सीएमओ डॉ॰ अनुराग भार्गव पर कड़ी नाराजगी जताई थी। जिसके बाद तत्कालीन बीएन सिंह ने प्रमुख सचिव को चिटठी लिखकर नोएडा में काम कर पाने में असमर्थता जताते हुए तीन माह का अवकाश मांगा था। जिसके बाद शासन द्वारा उसी शाम तत्कालीन डीएम बीएन सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया गया था। और सुहास एलवाई को नोएडा का नया डीएम बनाया गया था। बुधवार को नोएडा में कोरोना के बढ़ रहे मरीजों की संख्या के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अनुराग भार्गव को भी हटा दिया गया है उनकी जगह डॉ. एपी चतुर्वेदी अब नोएडा के नए CMO होंगे। डॉ. अनुराग भार्गव को कोविड-19 के गौतमबुद्ध नगर के नोडल ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी सीईओ नरेंद्र भूषण के साथ अटैच किया गया है। जिले में अब तक कोरोना के सबसे अधिक 48 मामले आ चुके हैं।