moral-code-of conduct

ग्रेटर नोएडा: चुनाव आयोग द्वारा रविवार शाम को 17वीं लोकसभा 2019 के लिए होने वाले आम चुनावों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई हैं। आचार संहिता लागू होते ही गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले होर्डिग, पोस्टर, बैनर व अन्य सामग्री को हटाना शुरु कर दिया है। बत्दें कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार 24 घंटे के अंदर सभी होर्डिग व पोस्टर बैनर हटाने होंगे।

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए थे। निर्देश जारी होते ही प्रशासन हरकत में आ गया है और शहर में लगे होर्डिंग्स व पोस्टर को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जेवर नगर क्षेत्र व बादलपुर सहित पूरे जनपद में लगे पोस्टर व बैनर हटाए जा रहे हैं।

गौतमबुद्धनगर में 11 अप्रैल को होगा मतदान

बतादेंकि मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में पहले चरण में ही 11 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए 18 मार्च को अधिसूचना, 24मार्च को नामांकन, 26मार्च को जांच और 28मार्च को नाम वापसी होगी।

यह भी पढ़ें:

2019 लोकसभा चुनावों का ऐलान, 7 चरणों में कराये जायेंगे चुनाव