उत्तराखंड वसंतोत्सव 2025: कल्पराज आर्ट एंड कल्चरल सेंटर द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय वसंत मेला (उत्तराखंड वसंतोत्सव-2025) का शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया है। वसंतोत्सव मेले का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद हरिद्वार (लोकसभा) त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले सभी उपस्थित लोगों द्वारा उत्तराखंड के मशहूर हास्य कलाकार स्वर्गीय घनानंद (घन्ना भाई) जी को श्रद्धांजलि दी गई।

उसके बाद उत्तराखंड के प्रसिद्द लोक गायक ललित मोहन जोशी फौजी, मृणाल रतूड़ी, दीपा नगरकोटी तथा प्रियांशी मिश्रा ने पहाड़ी लोक गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां पेशकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दोपहर से शुरू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम रात करीब 9 बजे तक चला। इस दौरान दर्शकों ने उत्तराखंडी लोक गीतों पर जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम का संचालन आयुषी जुयाल ने किया।

वसंत मेले में लोगों के लिए पहाड़ी उत्पादों, परिधानों एवं ख्नानपान के दर्जनों स्टाल लगे हुए हैं। जहाँ पर लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं।

कार्यक्रम में मुख्य संयोजंक राजेन्द्र चौहान, कल्पना चौहान, महाकौथिग के अध्यक्ष आदित्य घिल्डियाल, जगत रावत, हरीश असवाल, आशीष रावत, सुबोध थपलियाल, संजय चौहान, रेखा चौहान, अंजू पुंडीर, मंजू जोशी, निर्मल नेगी आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

आज सौरभ मैठाणी, प्रकाश काहला के गीतों की रहेगी धूम

तीन दिवसीय वसंतोत्सव मेले के दूसरे दिन आज उत्तराखंड के प्रसिद्द लोक गायक सौरभ मैठाणी, लोक गायक प्रकाश काहला, स्वरकोकिला कल्पना चौहान तथा लोक गायक रमेश भरद्वाज केव गीतों की धूम रहेगी।