उत्तराखंड वसंतोत्सव 2025: कल्पराज आर्ट एंड कल्चरल सेंटर द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय वसंत मेले (उत्तराखंड वसंतोत्सव-2025) के दूसरे दिन आज उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक सौरभ मैठाणी, लोक गायक प्रकाश काहला तथा लोक गायिका कल्पना चौहान ने एक से बढ़कर लोक गीतों की प्रस्तुतियों पेश की।
वसंतोत्सव के दूसरे दिन का शुभारंभ प्रातः 11 बजे दीप प्रज्वलित कर किया गया। सुबह के सत्र में स्थानीय सोसाइटियों की महिलाओं द्वारा उत्तराखंडी लोक गीतों की रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वहीँ शाम करीब 5:30 बजे से शुरू हुए दूसरे सत्र में उत्तराखंड के स्टार लोक गायक सौरभ मैठाणी, प्रकाश काहला व लोक गायिका कल्पना चौहान ने अपनी जबर्दस्त प्रस्तुतियों से समां बाँध दिया। युवा दिलों की धड़कन लोक गायक सौरभ मैठाणी ने अपने जबरदस्त गीतों “मेरी सपना स्याली.. मुछ्यालु जगरातू.., मै पहाड़ों कु रैबासी…, जख औंदी हवा सराररा.. वखि मेरु गौं… मेरी प्यारी निर्मला..एचएमटी घड़ी… आदि सुपरहिट लोक गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों को झूमने/नाचने पर मजबूर कर दिया। वहीँ लोक गायक प्रकाश काहला ने स्वर्गीय हीरा सिंह राणा जी सुपरहिट लोक गीत के संध्या झूली रे…, लाल बोतल शराबा.., रंगीलो कुमाऊँ रंगीली होली आदि एक से बढ़कर एक शानदार गीतों पकी प्रस्तुतियां पेश की.
वहीँ स्वर कोकिला कल्पना चौहान ने मी घास कटुलू तू पूला बाँधी दे,, रंगीला भिना रे.. हो भिना कसके जानू द्वारहटा हिट स्याली कौथिक जौला द्वारिहटा.. आदि सुपरहिट गीतों से दर्शकों को खूब नचाया.
शाम के सत्र का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य नैनीताल सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट तथा विशिष्ट अतिथि पटपड़गंज विधायक रवि नेगी द्वारा किया गया।
इस दौरान श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल के वाईस चेयरमैन मुंशी जी, उत्तराखंडी फिल्म निर्माता एवं अभिनेता राकेश गौड़, मांगल.कॉम के बिजय भट्ट, मीडिया से वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप वेदवाल, सत्येन्द्र नेगी, ब्रिजेश भंडारी, पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था के मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान, उत्तराखंड की स्वर कोकिला कल्पना चौहान, जगत रावत, आदित्य घिल्डियाल, हरीश असवाल, विनोद कवटियाल, इंदिरा चौधरी, सुबोध थपलियाल, आशीष रावत, सुनीता बिष्ट, तान्या आर्य, अंजू पुरोहित, सुनीता ध्यानी सहित सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
वसंत मेले में उत्तराखंड के विभिन्न जैविक उत्पादों, परिधान व पोशाकों की खरीदारी हेतु भारी भीड़ उमड़ रही है। पोशाकों में रंगीला पिछौडा की मांग खूब रही। नोएडा एनसीआर में रहने वाले हजारों लोग परिवार सहित मेले का आनंद ले रहे हैं।
कल आखिरी दिन रहेगी रोहित चौहान के गीतों की धूम
कल यानी रविवार 16 फरवरी कोलोक गायक रोहित चौहान, लोक गायिका दीपा पन्त एवं लोक गायक कैलाश कुमार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।