नोएडा : देश में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने पर गौतमबुद्ध नगर में स्वास्थ्य विभाग फिर अलर्ट हो गया है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक बार फिर से फोकस टेस्टिंग की तैयारी शुरू कर दी है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा यह अभियान शनिवार (13 मार्च) से 27 मार्च तक चलाया जाएगा। इस अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा कुछ विशेष स्थानों और इलाकों का चयन किया गया है। जानकारी के मुताबिक, जनपद में यह अभियान कंस्ट्रक्शन साइट्स, लेबर चौक, फल और सब्जी विक्रेता, मिठाइयों और होली के रंग बेचने वाली दुकानों पर चलाया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार देर शाम जनपद के स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑन लाइन बैठक की। इस बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए। अपर मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित 10 फीसदी नमूनों (रेंडम चुने हुए) को जीनोम टेस्टिंग के लिए कॉउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल सिरर्च-इंस्टीट्यूट ऑफ जिनोमिक्स एंड इंटरेटिव बॉयोलाजी (सीएसआईआर-आईजीआईबी) भेजा जाए।
योजना बद्ध तरीके से हो रही सभी टेस्टिंगः
जनपद के कोरोना जांच के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव मांगलिक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी केवल महाराष्ट्र और केरल से आने वाले लोगों की जांच कर रही हैं। कमांड कंट्रोल रूम के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को इन राज्यों से आने वाले लोगों के प्राथमिक संपर्क में आने वालों की भी जांच की जा रही है।
होली को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्टः
डॉ. मांगलिक ने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग विशेष तौर पर होली के त्योहार को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग की टीम होली के त्योहार पर किसी भी प्रकार की ढिलाई करने के पक्ष में नहीं है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच और बढ़ाने की तैयारी में है। जनपद में रोजाना औसतन 2200 जांच की जा रही हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान को 13 से 27 मार्च तक चलाने की तैयारी की है। इस योजना के तहत करीब 50 फीसदी सैंपल्स की एंटीजन और 40 प्रतिशत की आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी। इसके अलावा जनपद के सभी ग्रामीण और शहरी बाजारों, झुग्गियों, जेल और वृद्धाश्रमों में यह अभियान चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: