covid-vaccination

मिशन निदेशक ने सूबे के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को जारी किये निर्देश

नोएडा : समुदाय में कोविड-19 से बचाव के तरीकों और टीकाकरण के फायदे बताने की जिम्मेदारी आशा और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स को सौंपी जाएगी। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोगों की ड्यू लिस्ट तैयार करेंगी। इसके साथ ही उन्हें कोविड टीकाकरण के लिए नजदीकी टीकाकरण केंद्र और समय व तिथि की भी जानकारी देंगी।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. दीपक ओहरी ने बताया कि इस संबंध राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की उत्तर प्रदेश की निदेशक अपर्णा उपाध्याय की ओर से गाइड लाइन जारी की गई है।

डा. ओहरी ने बताया गाइड लाइन का पालन कराने के लिए जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर के सहयोग से कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का कार्य यथाशीघ्र शुरू कराया जाए। शासन से मिली गाइड लाइन के मुताबिक समुदाय के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के लाभ और कोविड-19 से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ जिन लोगों को टीका लगाया जाना है, उन्हें नजदीकी टीकाकरण स्थल, तिथि और समय के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण के दौरान कोविड टीकाकरण के लिए ड्यू लिस्ट तैयार करेंगी और छूटे हुए लाभार्थियों की सूची संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराएंगी। शहरी क्षेत्रों में आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी कोविड टीकाकरण में सहयोग करेंगी। आशा कार्यकर्ता उन परिवारों की भी सूची बनाएंगी जो कोविड से बचाव का टीका लगवाने को तैयार नहीं हैं। ऐसे परिवारों की जानकारी वह विभाग के उच्च अधिकारियों को देंगी ताकि उनकी काउंसलिंग कर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा सके।

सीएमओ ने बताया सभी सरकारी चिकित्सालयों में टीकाकरण मुफ्त में हो रहा है, जबकि निजी अस्पतालों में 250 रुपये शुल्क अदा करके टीका लगवाया जा सकता है। उन्होंने बताया निजी चिकित्सालयों को कोविड वैक्सीन के लिए प्रति टीका 150 रुपये सीएमओ कार्यालय में जमा कराने होते हैं। 100 रुपये चिकित्सालय सेवा शुल्क के रूप में लेता है। एक चिकित्सालय एक दिन में 100 लोगों को टीका लगा सकता है। टीका लगाते समय सुरक्षा के सभी इंतजाम शासन की गाइड लाइन के अनुरूप ही किये जा रहे हैं।

जनपद के जिला चिकित्सालयों में सोमवार से शनिवार तक छह कार्य दिवसों में कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। अन्य सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सप्ताह में तीन दिन क्रमश: सोमवार, गुरुवार, एवं शुक्रवार को टीकाकरण किया जा रहा है। निजी चिकित्सालयों में जहां टीकाकरण किया जा रहा है, उनके द्वारा सप्ताह में कम से कम चार दिन टीकाकरण किया जाएगा।

सुबह नौ से शाम पांच बजे तक हो रहा टीकाकरण

टीकाकरण का कार्य सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक किया जा रहा है । सुबह नौ बजे से 11 बजे तक प्री रजिस्ट्रेशन करने वाले लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाता है। 11 बजे के बाद अन्य सभी लोग “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर टीकाकरण करवा सकते हैं।