Corona-infected person dies in Noida

नोएडा : गौतमबुद्धनगर जनपद में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 22 में रहने वाले 60 साल के कोरोना संक्रमित मरीज ने ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS​) में शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे दम तोड़ दिया। गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से हुई यह पहली मौत है। हालाँकि इससे पहले 4 मई को नोएडा में इलाज करा रहे एक कोरोना (Covid-19) मरीज ने दम तोड़ दिया था लेकिन वह गाजियाबाद का रहने वाला था।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-22 निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति को बुखार तथा सांस लेने में तकलीफ होने के कारण बुधवार को नोएडा के सेक्टर-11 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने उसका कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमे वह कोरोना संक्रमित पाया गया। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा शिफ्ट किया गया था। लेकिन GIMS पहुँचने के थोड़ी देर बाद ही उनकी मौत हो गई। जिला सर्विलांस अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि शख्स की कोरोना से हुई मौत के बाद उसके परिजनों और नोएडा के मेट्रो अस्पताल के कर्मचारियों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा जा रहा है। गौतमबुद्धनगर जिले के रहने वाले किसी व्यक्ति की कोविड-19 से संक्रमित होने की वजह से हुई मौत का यह पहला मामला है।