ग्रेटर नोएडा : महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रही है। हल्की सी छींक व खांसी आने पर ही लोग डरने लगे हैं। इसबीच उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ लूडो खेलने के दौरान एक व्यक्ति को खांसी आ गई तो कोरोना फैलाने की बात कहकर दूसरे ने उसे गोली मार दी। मंगलवार रात ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सैंथली के मंदिर पर लूडो खेलने के दौरान खांसी आने पर हुए विवाद में एक शख्स ने दूसरे को तमंचे से गोली मार दी। गोली लगने से युवक घायल हो गया, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जारचा कोतवाली क्षेत्र के गांव सैंथली के मंदिर पर मंगलवार रात चार लोग लूडो खेल रहे थे। तभी वहां पर जयवीर उर्फ गुल्लू भी आया गया। इस दौरान खांसी आने पर जयवीर उर्फ गुल्लू का प्रशांत से विवाद हो गया। आरोप है कि गुल्लू ने तमंचे से प्रशांत को गोली मार दी, गोली प्रशांत की जांघ पर लगी, जिससे वह घायल हो गया। इस दौरान आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घायल युवक को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। डीसीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। घायल की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है।