बिजली

ग्रेटर नोएडा: बिजली कटौती के चलते दनकौर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि यहाँ कई दिनों से  ट्रांसफार्मर फुके हुए हैं, जिन्हें अभी तक बदला नहीं गया है। आजकल बिजली कटौती से धान की रोपाई पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है।

बिजली कटौती की समस्या को लेकर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अम्बावता का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय सचिव सोरन प्रधान के नेतृत्व में एसडीओ से मिला। एसडीओ ने समस्याओं के जल्द समाधान का आासन दिया है।

संगठन के प्रदेश प्रवक्ता रमेश कसाना ने बताया कि क्षेत्र में बिजली की समस्या से किसान परेशान हैं। इस समय धान की रोपाई चल रही है, लेकिन बिजली की भारी कटौती के कारण किसान रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। उनका कहना है कि कुछ किसानों के ट्रांसफर पिछले डेढ़ माह से फुके पड़े हैं, शिकायत के बाद भी ट्रांसफर बदले नहीं गए। यही नहीं बिजली के धीमे वोल्टेज के कारण भी परेशानी हो रही है।

किसानों की समस्या सुनने के बाद एसडीओ विजय कटारिया ने समस्याओं के निस्तारण का आासन दिया है। इस मौके पर रमेश कसाना, सुमित, सुभाष भाटी, दुग्रेश भाटी, उम्मेद एडवोकेट, प्रमोद गुर्जर, राजपाल भगत, वीके चौधरी, डॉ.जाफर खान, टिंकू भाटी, सागर पहलवान आदि मौजूद रहे।