Fees-Increase-in-Private-school

ग्रेटर नोएडा :  गौतमबुद्धनगर जनपद के अंतर्गत नोएडा व ग्रेटर नोएडा के निजी स्कूलों में हर साल हो रही मनमानी फ़ीस बढ़ोतरी से परेशान अभिभावक संघों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अभिभावक स्कूल प्रवंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे है। मंगलवार को फ़ीस बढ़ोतरी से परेशान अभिभावकों ने नोएडा के सेक्टर 11 स्थित मॉर्डन स्कूल के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।

इधर प्राइवेट स्कूलों में हर साल हो रही मनमानी फीस वृद्धि को लेकर गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन गम्भीर नजर आ रहा है। मंगलवार को गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह फीस वृद्धि के मुद्दे पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। अभिभावक व अभिभावक संघ की हर शिकायत की जांच कर उसका निस्तारण किया जाएगा। जांच में स्कूल प्रबंधन की अनियमितता पाए जाने पर जुर्माना व स्कूल की मान्यता निरस्त करने की कार्रवाई की जा सकती है। जिलाधिकारी ने फीस वृद्धि के मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे विभिन्न अभिभावक संघों के पदाधिकारियों से एक्ट का पालन करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन किसी विशेष दुकान से बुक, कापी, ड्रेस आदि खरीदने के लिए दबाव नहीं डाल सकते हैं।school-fees-noida

जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय अधिनियम 2018 के अध्याय दो के धारा-8 के अंतर्गत जनपदीय स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय शुल्क नियमन समिति का गठन कर दिया गया है। समिति को कई प्रकार की शिकायतों को सुनने का अधिकार है। उन्होंने बताया कि छात्र, अभिभावक या उस विद्यालय के पैरेंट्स एंड टीचर एसोसिएशन के लोग यदि फीस वृद्धि से असंतुष्ट हैं, तो वह पहले अपनी शिकायत संबंधित विद्यालय प्रबंधन से करें। यदि विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिकायत का निस्तारण नहीं किया जाता है, तब 15 दिन के बाद इसकी शिकायत जनपदीय स्ववित्तपोषित स्वतंत्रत विद्यालय शुल्क नियमन समिति से कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए उसकी जांच की जाएगी। अभिभावकों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फीस वृद्धि के संबंध में अभी तक डीपीएस ग्रेटर नोएडा, रॉयन इंटरनेशनल नोएडा, कोठारी इंटरनेशनल नोएडा, खेतान नोएडा, मॉर्डन पब्लिक स्कूल नोएडा समेत सात स्कूलों के खिलाफ शिकायत मिली है। इसको लेकर 20 अप्रैल को बैठक होगी, जिसमें दोनों पक्षों की बात सुनी जाएगी। इसके बाद कमेटी निर्णय करेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। हर शिकायत को देखा जाएगा। फीस वृद्धि के खिलाफ आवाज उठाने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को परेशान करने के सवाल पर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभिभावक व अभिभावक संघ एक्ट का पालन करते हुए उसके अनुसार शिकायत करें,जिससे कि समाधान किया जा सके।

यह भी पढ़ें:

ब्लूलाइन मेट्रो के गेट में फंसी महिला की साड़ी, घिसटते हुए ट्रैक पर जा गिरी