ECHELON Smart

ECHELON Smart MRI : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सर्वोदय अस्पताल में फुजीफिल्म इंडिया ने स्मार्ट एमआरआई मशीन एकीलोन स्मार्ट 1.5 टेस्ला लगाई है। कंपनी का दावा है कि यह आजकल चलने वाली एमआरआई मशीनों की तुलना में आवाज भी कम करती है। कंपनी का दावा है कि प्रचलित एमआरआई मशीनों की तुलना में बीमारी का लगभग दोगुना सटीक आकलन करती है। ‘स्मार्ट” एमआरआई मशीन से आधुनिक तकनीक के माध्यम से इलाज की प्रक्रिया को बेहतर बनाया गया है।

शुक्रवार को कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि यह देश में पहली बार मशीन लगाई गई है। इससे मरीज पर ज्यादा ध्यान दिया जा सकता है और इमेजिंग के सटीक परिणाम मिलते हैं। स्मार्ट ईको से कम गर्मी निकलती है और इसके संचालन पर कम लागत आती है। खास बात यह है अन्य मशीनों की तुलना में यह 94 फीसद कम शोर करती है। वहीं, 29 केवीए पर बिजली की कम खपत होती है। इस मशीन की लागत भी कम है और यह कम बिजली की खपत से पर्यावरण के अनुकूल भी है।

इस अवसर पर जापान के राजदूत के सचिव युता यामाशिता, फुजीफिल्म इंडिया के एमडी कोजी वाडा और सर्वोदय अस्पताल के निदेशक दिव्याणु गुप्ता और अस्पताल के यूनिट हेड मानव अरोड़ा उपस्थित थे। दिव्याणु गुप्ता ने बताया कि अन्य मशीनों की तुलना में यह ऊपर से खुली हुई है, इसलिए मरीजों के अंदर एक मनोवैज्ञानिक डर भी कम रहेगा। उन्होंने बताया कि अन्य मशीनों की तुलना में समय भी करीब 60 फीसदी लगेगा।