ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सामाजिक संस्था उत्तराखंड जन विकास समिति द्वारा 14 नवंबर (रविवार) को शाम 6 बजे से चेरी काउंटी सोसाइटी के मंदिर प्रांगण में उत्तराखंडी लोक पर्व इगास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसाइटियों में रहने वाले के करीब 150 से अधिक उत्तराखंडी परिवार शामिल हुए।
इस अवसर पर सभी ने मिलकर इस लोक पर्व मे 1001 दीए जलाये। इस दौरान उत्तराखंडी लोक वादक ढ़ोल, दमाऊ में झूम कर इस लोक पर्व को हर्षो उल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में विधायक तेजपाल नागर ने सम्मिलित होकर सभी उत्तराखंडी वासियों को लोक पर्व इगास की शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पहली बार उत्तराखंडी लोक पर्व इगास मनाया गया समिति आगे भी इसी तरह अपनी उत्तराखंड संस्कृति को आगे बढ़ाने के प्रयास करती रहेगी।