yamuna-expressway-electroni

ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा यमुना सिटी में प्रस्तावित जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास 1700 एकड़ पर मैन्युफैक्चरिंग इलेक्ट्रानिक्स जोन (एमईजेड) नाम से एक इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनायी जाएगी। जिसमें देश व विदेश की समेत बड़ी-बड़ी मोबाइल, टीवी, एलईडी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को ही जमीन आवंटित की जाएगी। इस एमईजेड को तीन चरणों में विकसित किया जाएगा। प्रथम चरण में सेक्टर 24 में 100 एकड़ जमीन, द्वितीय चरण में सेक्टर 28 में 600 एकड़ जमीन तथा तृतीय चरण में सेक्टर 10 एवं सेक्टर 11 में 1000 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेवर में प्रस्तावित एयरपोर्ट के आसपास इलेक्ट्रॉनिक सिटी के लिए जमीन आरक्षित की गयी है। कई बड़ी कंपनियों ने जमीन आवंटित करने के लिए प्रस्ताव भी दिये हैं। इन कंपनियों को मैन्युफैक्चरिंग के लिए ही जमीन आवंटित की जाएगी। जिसमें मोबाइल, टीवी, एलईडी समेत सभी तरह के इलेक्ट्रानिक्स प्रोडक्ट शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण दीपावली पर स्कीम ओपन करेगा। जो भी कंपनी जमीन के लिए आवेदन करेगी, उसे पहले डीपीआर के साथ आवेदन करना होगा।

आवेदन पत्र के साथ प्रस्तावित जमीन की कीमत का 10 प्रतिशत पहले जमा करना होगा। डीपीआर का अध्ययन करने के बाद ही साक्षात्कार के बाद जमीन आवंटित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के लिए 100 एकड़ जमीन पर प्राधिकरण का पूरी तरह से कब्जा है। द्वितीय चरण की 600 एकड़ जमीन का 55 प्रतिशत कब्जा प्राधिकरण ले चुका है। शेष तृतीय चरण की जमीन पर कब्जा लेना अभी बाकी है। तृतीय चरण की जमीन का प्राधिकरण अधिग्रहण करेगा। सीईओ ने बताया कि इलेक्ट्रानिक कंपनियों को जरूरत के मुताबिक ही जमीन आवंटित की जाएगी। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक सिटी में इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों की यूनिट लगने में बाद स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।