mobile-phone-sabun-ki-tikiy

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र में ऑनलाइन बुकिंग में धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने ई-कामर्स की सबसे बड़ी कंपनी अमेज़न (AMAZON) के निदेशक के खिलाफ बिसरख कोतवाली में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया कराया है। पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि उसने ऑनलाइन बुकिंग के द्वारा एक स्मार्ट फोन बुक कराया था। परन्तु डिलीवरी के बाद जब उसे फोन के बदले साबुन की टिकिया मिली।

शिकायतकर्ता के अनुसार उसने 26 अक्टूबर 2018 को अमेजन वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग के द्वारा एक मोबाइल फोन बुक कराया था। जिसका भुगतान उसने आईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से बुकिंग के समय ही कर दिया था।27 अक्टूबर को दर्शिता प्राइवेट लिमिटेड, हुगली पश्चिम बंगाल द्वारा भेजा गया आर्डर का सामान KIA कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय डिलीवरी करने पहुंचा और फोन की जगह पैकेट में साबुन पकड़ा कर चला गया। इस दौरान डिलीवरी ने पीड़ित को पैकिंग खोलने को मना किया, परन्तु जब पीड़ित ने जब पैकिंग खोलकर देखी तो उसमे साबुन निकली।  पीड़ित ने डिलीवरी ब्वॉय को बिसरख पुलिस के हवाले किया।

बिसरख पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की जांच शुरू कर दी है। ऑनलाइन शौपिंग करते समय सभी को सतर्क रहना चाहिए। तथा डिलीवरी लेते समय डिलीवरी बॉय के सामने ही पैकेट खोलकर देख लेना चाहिए कि उसके अन्दर वही सामान है जिसका आपने आर्डर बुक किया था। अगर कूरियर बॉक्स के अन्दर वह सामान नहीं पाया जाता है जो आपने बुक किया था. तो तुरंत पुलिस में शिकायत करें।