statue-of-unity

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती पर गुजरात के केवड़िया में उनकी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन किया। गुजरात के केवड़िया स्थित ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है। ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ दुनिया की सबसे ऊंची मर्ति है। यह प्रतिमा नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

स्टैचू ऑफ यूनिटी की विशेषताएं

‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ प्रतिमा को बनाने में 250 इंजीनियरों, 3400 मजदूरों ने 4 साल का वक्त लगाया। 182 मीटर की यह दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा है, इसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी नाम दिया गया है। इसकी लागत करीब 2990 करोड़ रुपए है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को सिंधु घाटी सभ्यता की समकालीन कला से बनाया गया है। इसमें चार धातुओं के मिश्रण का इस्तेमाल किया गया है। इसीकारण इस मूर्ति पर बरसों तक जंग नहीं लगेगा। सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा में 85% तांबे का इस्तेमाल किया गया है। यह सबसे कम समय में बनने वाली दुनिया की पहली प्रतिमा है। इसे बनाने में पांच साल लगे इस मूर्ति को बनाने की प्लानिंग 8 साल पहले की गई थी। प्रतिमा में सरदार पटेल का चेहरा 3D तकनीक से बनाया गया है जो 30 फीट का बना है। स्टैच्यू में लगी लिफ्ट से पर्यटक प्रतिमा के हृदय तक जा सकेंगे। यहां से लोग सरदार सरोवर बांध के अलावा नर्मदा के 17 किमी लंबे तट पर फैली फूलों की घाटी का नजारा देख सकेंगे।

‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ प्रतिमा के अनावरण के मौके पर पीएम मोदी ने ‘देश की एकता, जिंदाबाद’ का नारा लगाते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए पटेल के दिखाए रास्ते पर चलते रहने का आह्वान किया। मोदी ने कांग्रेस समेत विरोधियों पर हमले का मौका भी नहीं गंवाया। पीएम ने कहा कि आज देश के उन सपूतों का सम्मान हो रहा है जिन्हें चाह कर भी इतिहास में भुलाया नहीं जा सकता। मोदी ने परोक्ष रूप से कांग्रेस पर पटेल का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा। हालांकि उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस या किसी पार्टी का जिक्र नहीं किया लेकिन यह जरूर कहा कि आज महापुरुषों की प्रशंसा के लिए भी हमारी आलोचना होने लगती है।

सरदार पटेल की जयंती पर देहरादून में ‘रन फॉर यूनिटी’, रैली सीएम ने लगाई भी दौड़

run-for-unity

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143 वीं जयंती के अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क घंटा घर, देहरादून पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ रैली में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की भव्य प्रतिमा का अनावरण व लोकार्पण किया गया है, यह विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी, जिसकी ऊंचाई 182 मीटर है। सरदार पटेल का स्वतंत्रता के संघर्ष तथा आजादी के बाद देश की एकता में महत्वपूर्ण योगदान है। सरदार पटेल ने देश की आजादी के बाद बिना एक खून की बूंद बहाए व बिना गोली चलाए 550 रियासतों का भारत में विलय किया तथा देश को एकता के सूत्र में बांधा। माननीय प्रधानमंत्री जी के विशेष प्रयासों से आज पूरा देश सरदार वल्लभभाई पटेल को याद कर रहा है।