ग्रेटर नोएडा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर ग्रैंड माँ प्रीस्कूल एंड डे केयर स्कूल में गाँधी जयंती मनाई गयी। महात्माँ गाँधी जी को सभी बच्चे देश भर में बापू जी के नाम से जानते हैं। भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नयी ऊर्जा, गति एवं दिशा देने में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का अप्रितम योगदान है। स्कूल के बच्चों ने गाँधी जी के चित्र पर मालार्पण किया और उनके कथन “सादा जीवन उच्च विचार” पर अमल करने की शिक्षा ली। इस अवसर पर बच्चों को सफाई अभियान से जोड़ते हुए “फेंको मत“ शोर्ट फिल्म भी दिखाई गयी जिससे बच्चों ने सीख ली कि हम सब को मिलकर अपने देश को सुन्दर और स्वच्छ बनाना है। इस अवसर पर बच्चों ने ‘Save Water’, ‘Say No To Plastic’ के साथ जन जागरूकता अभियान चलाया। बच्चों ने गाँधी जी एवं कस्तूरबा जी की वेशभूषा में मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की।