ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में रहने वाले एक प्रेमी युगल ने साथ जीने व साथ मरने का वायदा निभाते हुए अपनी जिन्दगी समाप्त कर दी। प्रेमी के आत्महत्या करने के दो दिन बाद बृहस्पतिवार दोपहर को प्रेमिका ने भी कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ज्ञात हो कि दो दिन पहले मंगलवार को बिलासपुर क्षेत्र में प्रेमी अमित ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसकी इलाज के दौरान शारदा अस्पताल में मौत हो गई थी। अमित ने सुसाइड का एक लाइव वीडियो बनाया था और प्रेमिका को भेजा था। प्रेमी की मौत के बाद से प्रेमिका काफी व्यथित थी। बृहस्पतिवार दोपहर में निशा ने कमरे में पंखे से फांसी लगा ली। इस बीच पड़ोस में दुकान करने वाली एक महिला चाय लेकर पहुंची तो निशा को पंखे से लटका देख उसके होश उड़ गए। इस बारे में मकान मालिक व अन्य पड़ोसियों को बताया। घटना की सूचन पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी।
पुलिस को मौके से दो पेज का एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि जब वो नहीं रहे तो मैं जिंदा रहकर क्या करुंगी। युवती ने दो पेज के सुसाइड नोट में अपने प्रेम प्रसंग का उल्लेख है। मृतका की पहचान निशा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच में पता चला है कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। युवक के परिजन शादी का विरोध कर रहे थे। बताया जाता है कि प्रेमी की मौत से युवती काफी व्यथित थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मूलरूप से जिला फरुर्खाबाद की रहने वाली युवती निशा (27) अपने प्रेमी अमित सिंह के साथ कस्बा सूरजपुर में किराये के कमरे में रहती थी। अलग-अलग जाति से संबंध रखने वाले प्रेमी युगल पिछले करीब छह माह पहले यहां रहने के लिए थे। पति- पत्नी बताकर किराये पर कमरा लिया था। अमित एक निजी कम्पनी में नौकरी करता था। दोनों के संबंध के बारे में युवक के परिजनों को जानकारी थी, लेकिन परिजन शादी का विरोध कर रहे थे। बताया जाता है कि परिजन कहीं और शादी करना चाह रहे थे।
सीओ ग्रेटर नोएडा प्रथम निशांक शर्मा ने बताया कि युवती लिव इन में रह रही थी। पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। आशंका जताई जा रही है कि प्रेमी की मौत से व्यथित होकर युवती द्वारा यह कदम उठाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।