gniot-iit

ग्रेटर नोएडा: नॉलेजपार्क स्थित जीएनआईओटी कॉलेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के तीसरे वर्ष के छात्रों ने आईआईटी रुड़की के डिजाइन इनोवेशन सेंटर की कार्यशाला में भाग लिया। इसके साथ ही जीएनआईओटी, आईआईटी रुड़की की कार्यशाला में भाग लेने वाला पहला कॉलेज बन गया है। इस कार्यशाला में प्रोडक्ट डिजाइन के महत्व के बारे में बताया गया।

आईआईटी रुड़की में “नवोन्मेष” नामक डिजाइन इनोवेशन सेंटर, मानव संसाधन मंत्रालय,  भारत सरकार द्वारा अनुमोदित है जिसका मुख्य उदेशय डिजाइन जागरूकता पैदा करना है। यह बीस, ऐसे केंद्रों में से एक है जो देश में डिजाइन इनोवेशन सेंटर, ओपन डिजाइन स्कूल और राष्ट्रीय डिजाइन इनोवशन नेटवर्क की स्थापना के लिए,  मंत्रालय की राष्ट्रीय पहल के तहत विकसित किये गए हैं। छात्रों ने भरपूर उत्साह से कार्यशाला में भाग लिया। जीएनआईओटी ऐसे कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के ज्ञान वर्धन के लिए नियमित रूप से आयोजित करवाता रहता है।

gniot-iit

कार्यशाला का आयोजन आईआईटी रुड़की के प्रो. अपूर्बा कुमार शर्मा, प्रो. रजत अग्रवाल,  प्रो. गौरव रहेजा और प्रो. इंदरदीप सिंह ने मिलकर किया। कार्यशाला के अंत में आईआई़टी रुड़की के एसोसिएट डीन, प्रोफेसर प्रविंद्र कुमार ने छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किये।

इस मौके पर जीएनआईओटी कॉलेज के निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने मैकेनिकल के विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार व उनकी टीम-आशुतोष कुमार और वैभव गंगवार को सफल आयोजन की बधाई दी।