ग्रेटर नोएडा: छोटी से उम्र में खेल की दुनिया में बड़े बड़े कारनामें करने वाले ग्रेटर नोएडा के युवा गोल्फर अर्जुन भाटी ने एक बार फिर से विश्व में ग्रेटर नोएडा के साथ-साथ भारत का नाम भी रोशन किया है। अर्जुन भाटी ने मलेशिया में आयोजित यूएस किड्स वर्ल्ड चैंपियनशिप मलेशिया 2018 में अमेरिका के एलेक्स मोह को हराकर गोल्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2018 जीत ली है।
ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र के मायचा गांव के एक मध्यम वर्गीय परिवार के अर्जुन भाटी में मात्र 13-14 वर्ष की उम्र में गोल्फ में अब तक कई अन्तराष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीतकर अमेरिका से लेकर थाईलैंड और मलेशिया तक में भारत का डंका बजा चुके हैं। अब तक अर्जुन 70 से भी अधिक ख़िताब अपने नाम कर चुके हैं।
पिछले वर्ष गुड़गांव में आयोजित एल्बाट्रास इंटरनेशनल जूनियर गोल्फ चैंपियनशिप में अर्जुन भाटी ने दो बार के वर्तमान वर्ल्ड चैंपियन पोंग्सपाक को पांच शाट से मात देकर जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। अर्जुन ने आठ वर्ष की उम्र में ही गोल्फ खेलना शुरू कर दिया था। उस समय शायद ही अर्जुन के माता-पिता को पता था कि गोल्फ भी एक खेल होता है। अर्जुन ने स्कूली स्तर पर छोटे-छोटे टूर्नामेंट खेलकर गोल्फ में अपनी शुरूआत की थी। अर्जुन अमेरिका के टाइगर वुड्स और भारत के जीव मिल्खा सिंह तथा एसएसपी चौरसिया को अपना आदर्श मानते हैं।