ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने उद्यमी संगठनों के साथ बैठक में अपील की, कि उद्योगों की दीवार के साथ खाली जगह पर घास लगाएं। निवासी भी घरों के गेट को छोड़कर शेष दीवार के साथ घास लगाएं। ऐसा करने में बहुत कम खर्च आएगा, लेकिन इससे प्रदूषण रोकने में मदद मिलेगी। अगर आपके आसपास कूड़ा का ढेर दिखे तो उसे जलाए नहीं, बल्कि सूचना दें। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम उसे हटवाएगी। अगर कहीं पर कंस्ट्रक्शन वेस्ट मैटेरियल दिखे तो उसकी भी सूचना दें। उसे तत्काल हटवाया जाएगा। सीईओ ने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए 15 अक्तूबर से ग्रैप लागू होने की जानकारी दोहराई। प्रदूषण रोकने के लिए ग्रेटर नोएडावासियों से सहयोग की अपील की।
आपके पड़ोस में खाली प्लॉट है, तो सूचना दें
सीईओ ने उद्यमियों से अपील की, कि अगर कहीं खाली प्लॉट दिखे तो उसकी सूचना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को उपलब्ध करा दें। उसके आवंटी से बात करके उस प्लॉट पर किराए पर उद्योग चलवाने में प्राधिकरण सहयोग करेगा। इससे आवंटी को आमदनी होगी और उद्योग लगाने वालों को जगह मिल जाएगी।