Greno authority

ग्रेटर नोएडा: मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाले परिवारों के आठ बच्चों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गोद लेकर उनकी पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्चा वहन करेगा। प्राधिकरण अगले शैक्षिक सत्र से सभी बच्चों का एडमिशन करायेगा। यह सभी बच्चे मध्य प्रदेश व बिहार के है। उनके परिजन प्राधिकरण कार्यालय के पास झुग्गी में रहकर मजदूरी करते हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों को कहना है कि इन बच्चों को हायर एजूकेशन तक का प्रबंध किया गया है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ केके गुप्त ने बताया कि मध्य प्रदेश के दमोह की रहने वाली संगीता देवी व बिहार के पटना की रहने वाली सविता देवी व संगीता अपने परिवार के साथ मजदूरी करती है। इनके बच्चे विनय कुमार (5), निधि/आरती (5), गौरी (6), हरिकेश (8), लक्ष्मी कुमारी (5), प्रियंका (7) व सुधीर (7) फिलहाल जैतपुर के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। अब प्राधिकरण इन सभी बच्चों को गोद लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा संचालित सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कालेज व गौतमबुद्ध बालक इंटर कालेज में प्रवेश दिलायेगा। प्राधिकरण ही सभी बच्चों की फीस, यूनिफार्म, हॉस्टल व अन्य सभी सुविधाएं मुहैया करायेगा। यह दोनों स्कूल पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक हैं। इसके बाद यदि बच्चे आगे पढ़ना चाहते हैं तो उन्हें गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से हायर एजूकेशन दिलाने का भी प्रबंध किया जाएगा। सविता देवी व संगीता ने बताया कि वह अपने बच्चों के भविष्य के लिए यहीं पर रहकर मजदूरी आदि करते रहेंगे। जरूरत पड़ी तो बच्चों को हॉस्टल में छोड़कर अपने गांव भी चले जाएंगे। उनका कहना है कि बच्चों के भविष्य के लिए वह सब कुछ त्यागने के लिए तैयार हैं।