samgra-shiksha

श्रीनगर: समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को बेस चिकित्सालय श्रीनगर (श्रीकोट गंगानाली) में विशेष आवश्यकता वाले (CWSN) बच्चों का शिविर आयोजित किया गया।। इस विशेष शिविर का उद्धघाटन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सीएमएस रावत, चिकित्सा अधीक्षक केपी सिंह, उपशिक्षा अधिकारी खिर्सू पीएल भारती द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित शिविर में विकास खण्ड खिर्सू, पौडी, पावो, कोट तथा थलीसैण के लगभग 60 बच्चों को चिन्हित किया गया। जिसमें बहुश्रेणी, मानसिक, दृष्टि अक्षम, अस्थि विका, शारीरिक अक्षमता आदि के बच्चे रहे। डॉ. बिष्ट, डॉ. अमित आर्या, कुमुद पैन्यूली, अरून्धती गैरोला, आभा तिवारी, डॉ. केके टम्टा, डॉ. सैदाब प्रधान ने बच्चों की जांच की।

शिविर में संदीप रावत व भारत भूषण परमार जिला समन्वयक सम्रग शिक्षा पौड़ी, सुदेश जुगराण वित्त एवं लेखा अधिकारी पौड़ी ने उक्त आयोजन में अपनी बात रखी। और अभिभावकों को आवश्यक जानकारी से अवगत कराया। विनोद उनियाल सहायक समाज कल्याण अधिकारी खिर्सू ने विकलांग छात्रों के अभिभावकों को विभागीय जानकारी से अवगत कराया। आयोजित शिविर के उद्घाटन सत्र का संचालन अरुण बडोनी ने किया। इस अवसर पर में इन्द्रमोहन नैथानी, महेश गिरि, मुकेश काला, पदमेन्द्र लिंगवाल, रविन्द्र सिंह, रीना रावत, नीरज विष्ट, लता गुसाई तथा प्रवीन नेगी ने सहयोग प्रदान किया।

एल्मिको कानपुर (भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम) के डाक्टर देवरथी पाल व राजेश वर्मा द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की जांच उपरांत उपकरण वितरित किए जाएंगे। एल्मिको कानपुर के द्वारा उपकरण के लिए चयनित छात्रों की सूची।samgra-shiksha

यह भी पढ़ें:

ग्रेनो प्राधिकरण ने मजदूरों के 8 बच्चे लिए गोद, हायर एजूकेशन तक का खर्चा उठायेगा