Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana registration

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित करके औद्योगिक इकाइयों में रोजगार दिलाने के लिए पहल शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना स्पेशल प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में विभिन्न ट्रेड में 1170 सीटें आवंटित की गयी हैं। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम तथा सेक्टर स्किल डेवलपमेंट शहरी व ग्रामीण युवक/युवतियों को ट्रेनिंग देकर नौकरी दिलायेगा। इसके लिए प्राधिकरण में कौशल विभाग का गठन कर दिया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से एक प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा। इसी सिलसिले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम व सेक्टर स्किल काउंसिल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। युवक व युवतियों को प्रशिक्षण देने के लिए एक अप्रैल से पंजीकरण शुरू किया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद ने बताया कि प्राधिकरण के कार्याल में एक आदर्श सेंटर स्थापित किया जाएगा। प्रथम चरण में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तीन ट्रेड ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रानिक्स व टेलीकॉम सेक्टर में प्रशिक्षण देकर नौकरी दिलायी जाएगी। प्रथम बैच का प्रशिक्षण अप्रैल 2021 के प्रथम सप्ताह में शुरू किया जा सकता है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन से छह माह के अवधि के होंगे। एक समय पर अधिकतम 30 युवक/युवतियों को ही एक कक्ष में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्राधिकरण इसके लिए कौशल विकास विभाग के नाम से एक अलग विभाग का गठन करेगा। ओएसडी सचिन कुमार विभागाध्यक्ष बनाये गये हैं। यह विभाग ग्रेटर नोएडा के चार विविद्यालयों एवं कालेजों से समन्वय स्थापित कर डाटाबेस तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करेगा।