ग्रेटर नोएडा: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 21 दिनों के लिए किये गए लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार दिहाड़ी मजदूरों और गरीब बेसहारा लोगों पर पड़ी है। ऐसे समय में इन गरीब व झुग्गी झोपडियों में रहने वाले लोगों की मदद के लिए ग्रेटर नोएडा के समाजसेवी दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। मदद करने वालों में हमेशा अग्रणी रही एक्टिव सिटिजन टीम के अलावा उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति एवं विभिन्न सेक्टरों की आरडब्ल्यूए प्रमुख हैं। समाजसेवी सरदार मंजीत सिंह ने बृहस्पतिवार को 100 किलो चावल, 100 किलो आटा, 50 किलो दाल व 2 बैग आलू, योगेंद्र भाटी मकोडा ने 200 किलो चावल, 100 किलो आटा व 100 किलो दाल समेत अन्य सामान लोगों के पास पहुंचाया है। इसके अलावा उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति की ओर से समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने 200 किलो चावल, 200 किलो आटा व 50 किलो दाल, मनोज गर्ग, योगेश भाटी पल्ला, हरीश कसाना, धर्मेन्द्र चंदेल ने अलग अलग 100 किलो चावल, 100 किलो आटा, 50 किलो दाल देकर इन विसम प्ररिस्थितियों में जरुरतमंदों की मदद की है. इसके अलावा भी शहर के अन्य समाजसेवियों जयपाल सिंह यादव, आलोक सिंह, हरेंद्र भाटी, सुमित वैद दीक्षित, आलोक नागर, ओम रायजादा, हर्ष सिंह, अंजु पुंडीर, सुनील प्रधान, कमल सचदेवा, राजेश माथुर, मुकुल गोयल ने भी अपनी अपनी ओर से खाद्य सामग्री भेजकर जरुरतमंदों की मदद की है।