फोटो इन्टरनेट

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है. शहरवासियों को होली के दिन पानी की किल्लत नहीं होगी। वैसे तो होली रंगों का त्यौहार है। परन्तु पिछले कुछ वर्षों से होली में पानी से ज्यादा खेली जाती है। यही वजह है कि होली के दिन अक्सर पानी की किल्लत हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहरवासियों के लिए होली के दिन तीन बार पानी की सप्लाई करेगा। इसके बाद भी दिक्कत होने पर हेल्पलाइन नंबर जारी कर टैंकर मंगाने की सुविधा दी है। इसके साथ ही प्राधिकरण ने लोगों से पानी बचाने की भी अपील की है। प्राधिकरण के मुताबिक होली के दिन सुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे तक जलापूर्ति होगी। उसके बाद दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक और शाम 7 बजे से रात 9.30 बजे तक फिर सप्लाई की जाएगी, ताकि लोगों को त्यौहार के दिन पानी की किल्लत न झेलनी पड़े। सामान्य दिनों की अपेक्षा होली के दिन अधिक समय तक जलापूर्ति की जाएगी। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि लोग प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके शिकायत कर सकेंगे। अगर तत्काल सप्लाई शुरु करने की स्थिति नहीं बनी तो टैंकर से भी पानी पहुंचा दिया जाएगा। इसके लिए मोबाइल नंबर 9871090100, 9811839453, 9873763995, 9899339572, 8800217575, 8285944973  व 9654302913 पर कॉल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

रनिंग के उत्तराखंडी बादशाह विनय शाह ने लगातार 24 घंटे दौड़कर बनाया अद्भुत कीर्तिमान