Kabaddi

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बाबा झाण्डेवाला मंदिर पर 22 सितम्बर से चल रही 9वीं विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आज बड़े हर्षोउल्लास के साथ समापन किया गया।

प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबले में आज गुनपुरा ने चचूला को एक बड़े अंतर से मात देकर 31 हज़ार का इनाम और ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। इससे पहले प्रतियोगिता में तीसरे पायदान के लिए चूहड़पुर और मायचा के बीच हुए मुकाबले में मायचा ने बाज़ी मार कर 11 हज़ार का इनाम हासिल किया. वहीं फाइनल मुक़ाबले की रनरअप टीम चचूला को भी प्रोत्साहन स्वरूप 21 हज़ार का इनाम और ट्राफी दी गयी.

क्षेत्र में कबड्डी को प्रोत्साहन देने के लिए पहुंचे दादरी क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मास्टर तेजपाल नागर की उपस्थिति ने खिलाड़ियों के अंदर उत्साह भर दिया। विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने सभी खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की.

इस मौके पर कमेटी के सदस्यों सर्वश्री बाबूराम ठेकेदार, सुनील प्रधान, सुनील शर्मा, विजय कसाना, बलजीत चौधरी, बलराज चेची, लीलू हरेन्द्र भाटी, बालकिशन सिह, राजेन्द्र भाटी महकार मास्टर चचूला जतन भाटी, लोकेश भाटी, ओम रायज़ादा ,व प्रमोद टाइगर ने पगड़ी बांध कर विधायक का स्वागत किया। इस अवसर पर समाज सेवी हरेन्द्र भाटी सहित जिला गौतम बुद्ध नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।